श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पुजारियों का रखा ख्याल, उपलब्ध कराया राशन

1739
Advertisement only

भिलाई @ news-36. श्रीराम जन्म उत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे के मार्गदर्शन में रिसाली क्षेत्र के मंदिरों में पूजा पाठ करने वाले पुजारियों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया।
रिसाली निगम क्षेत्र के तत्कालीन पार्षद रंगबहादुर ने बताया कि श्रीराम जन्म उत्सव समिति रामनवमी के अवसर पर रिसाली क्षेत्र के जितने भी मंदिरों से ध्वज निकाला जाता है। उन सभी मंदिरों के पुजारियों को श्रीराम जन्म उत्सव समिति की ओर से 20 किलो चावल 5 किलो आटा 1 किलो दाल 1 किलो सरसों तेल उपलब्ध कराया गया।
समिति के मुकेश पांडेय, रंग बहादुर सिंह, धर्मेंद्र भगत, रंजीत यादव अजीत चौधरी, राम प्रसाद यादव, प्रिंस कुमार सिंह निक्कू पांडे ने रिसाली सेक्टर शिव मंदिर राम मंदिर इस्पात नगर हनुमान मंदिर मैत्री गार्डन चौक हिंदू मिलन मंदिर मैत्री कुंज रिसाली सेक्टर हनुमान मंदिर स्टेट बैंक के बगल में ओम कालेश्वर मंदिर सेक्टर 10 मां राधेश्वरी मंदिर लक्ष्मी नगर रिसाली सिद्ध दुर्गा मंदिर मैत्री कुंज रोड हनुमान मंदिर माया नगर महेश्वर मंदिर प्रगति नगर शिव मंदिर प्रगति नगर दुर्गा मंदिर एचएससीएल हनुमान मंदिर एचएससीएल रूआबांधा वनवासी हनुमान मंदिर सेंट थॉमस कॉलेज रोड के पुजारियों को राशन उपलब्ध कराया।

देंखे वीडियो :https://youtu.be/9JY0NXZsGYg

Previous articleफर्निचर, मोबाइल, फोटो फ्रेमिंग सहित अन्य दुकानों को खोलने की दी अनुमति
Next articleRailway Alert : चक्रवात यास की वजह से रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 गाडिय़ों का परिचालन रद्द