बैटल ऑफ बंगाल : शुभेन्दु अधिकारी ने 1967 मतों से ममता को हराया, री-काउंटिग की मांग

1591
Advertisement only

कोलकाता @ पश्चिम बंगाल के 292 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की18 वें राउंड की मतगणना के बाद जो रुझान आया है। उसमें ममता बनर्जी को बीजेपी के शुभेन्द्रु अधिकारी ने 1967 मतों से हरा दिया है। वहीं टीएमसी 216 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 75 सीटों पर आगे चल रही हैं। कांग्रेस प्लस लेफ्ट 01 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
नंदीग्राम में जीत की घोषणा नहीं
राज्य की सबसे हॉट सीट पर नंदीग्राम में कांटे की टक्कर चल रही थी 11वें राउंड तक बीजेपी के सुवेन्दु अधिकारी आगे चल रहे थे। 15वें राउंड के बाद ममता बनर्जी 3500 से अधिक वोटों से आगे हुईं। 17वें राउंड में 1200 मतों से बढ़त के साथ जीत बताया गया, लेकिन आखिरी राउंड में भाजपा के शुभेन्द्रु अधिकारी 1967 मतों से बढ़त बना लिया है। हालांकि अभी जिला निर्वाचन अधिकारी ने जीत की घोषणा नहीं किया है। ममता बनर्जी ने री-काउंटिंग की मांग की है।

गौघाट से बीजेपी उम्मीद्वार आगे चल रही है।
श्यामपुर सीट से बीजेपी उम्मीद्वार तनुश्री चक्रवर्ती पीछे चल रही हैं।
हावड़ा विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीद्वार आगे चल रही है।
टालीगंज से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो टीएम उम्मीद्वार से पीछे हो गए हैं।
शिबपुर से टीएमसी के उम्मीद्वार व किक्रेटर मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं।
विष्णुपुर सीट से बीजेपी के तन्मय घोष जीत गए हैं।
टीमएसी के राजेन्द्र प्रसाद 19251 वोट से चुनाव जीत गए हैं।
कौसानी विस सीट से कौसानी मुखर्जी पीछे चल रही है।
बीजेपी की लॉकेट चटर्जी टीएमसी उम्मीद्वार से पीछे चल रही हैं।
कृष्णा नगर उत्तर सीट से बीजेपी के मुकुल राय, टीएमसी से पीछे चल रही हैं।
दिनहाटा सीट से बीजेपी के निसिथ प्रमाणि आगे चल रही हैं।
एआईटीसी से टीएमसी के मदन मित्रा आगे चल रही हैं।
तमिलनाडु में 234 सीटों में से 11सीट पर एडीएमके बढ़त बनाए हुए हैं। डीएमके प्लस 38सीटों पर आगे चल रही है।
केरल के 140 सीटों से सभी सीटों से रुझाना आना शुरू हो गया है। यहां एलडीएफ 55 और यूडीएफ 38 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। पलक्कड़ सीट से श्री धरन आगे चल रहे हैं।
असम से भाजपा के लिए अच्छी खबर आ रही है। भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है। 13 सीटों पर कांग्रेस टक्कर दे रही है।
पुडडुचेरी के 30 विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है। इसमें 4सीटों पर कांंग्रेस ने बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है।

Previous articleतमिलनाडु विधानसभा : 10 साल बाद दम्रुक जीत की ओर, 141 सीटों पर बढ़त
Next articleCorona Warriors : अपनी परवाह किए बगैर मुक्तिधाम में दे रहे हैं सेवाएं