HomeEntertainmentCrimeएम्स और बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर छह युवकों से...

एम्स और बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर छह युवकों से ठगी, खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर लिया था 19 लाख रुपए

रायपुर @ news-36. बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 युवकों से 19 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक कोटा, रायपुर का रहने वाला है। उन्होंने बेरोजगार युवकों स,े खुद को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से पहचान और उनका रिश्तेदार होने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए थे। बाद में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर फरार हो गया है। युवकों की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस अपराध दर्ज कर फरार युवक की तलाश में जुट गई है। इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रहा है।
आरोपी का नाम जीव मंगल है
सरस्वती नगर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक का नाम जीव मंगल है। मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। कुछ महीने पहले इसने रायपुर के उमर नाम के एक लड़के को अपने झांसे में लिया। पीडि़त युवक से आरोपी ने एम्स, रायपुर में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके बदले में उसने 1.50 लाख रुपये की मांग की, युवक ने ठग से झांसे में आकर उसे रुपये दे दिए। पीडि़त युवक ने इसकी शिकायत रविवार को सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई है।
बाद में पांच लोगों को लिया झांसे में
आरोपी ने मंत्री के करीबी और रिश्तेदार बताने के साथ ही कुछ आईएएस ऑफिसर से जान पहचान होना भी बताया। पीडि़त उमर से आरोपी ने कहा कि, एम्स, रायपुर और भिलाई स्टील प्लांट(बीएसपी)में भी उसकी अच्छी पहचान है और वह वहां भी नौकरी लगवा सकता है। उनके झांसे में आकर पीडि़त ने अपने 5 दोस्तों को भी आरोपी से मिलवाया। जीव मंगल ने अन्य युवकों से भी नौकरी लगाने के नाम पर रुपए ले लिए। इस तरह से उन्होंने 6 युवकों से कुल 19 लाख रुपए ले लिए और जब कई महीनों तक जब नौकरी नहीं लगी। तो युवकों ने अपने रुपए वापस करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!