Homeराज्यथप्पड़ बाज कलेक्टर को हटाया, आईएएस गौरवकुमार होंगे सूरजपुर के नए कलेक्टर

थप्पड़ बाज कलेक्टर को हटाया, आईएएस गौरवकुमार होंगे सूरजपुर के नए कलेक्टर

रायपुर @ news-36. छत्तीसगढ़ शासन ने युवक को थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर के कलेक्टर रणवीर शर्मा को हटाया दिया है। उनके स्थान पर रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं। वहीं आईएएस रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है। बता दें कि आईएएस शर्मा ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। साथ ही उनके मोबाइल को भी पटक दिया था। इस घटना का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईएएस शर्मा चौतरफा घिर गए थे। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की किरकिरी भी हुई थी। इसके बाद शासन ने बिना देरी किए उसका स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें: https://news-36.com/wp/video-of-chhattisgarhs-youth-beating-up-with-a-stick-is-becoming-viral-on-social-media/

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!