Homeनिकायडिलीवरी बॉयज के माध्यम से ग्राहकों को आपूर्ति कर सकेंगे छोटे किराना...

डिलीवरी बॉयज के माध्यम से ग्राहकों को आपूर्ति कर सकेंगे छोटे किराना व्यापारी

दुर्ग @ News-36. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दुर्ग जिले को 26 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए लॉक डाउन को निर्धारित अवधि में कुछ छूट दिया है।
लॉकडाउन की अवधि में स्ट्रीट वेंडर (जैसे अनुमति प्राप्त किराना, फ ल ,सब्जी आदि) जिसमें ठेले वाले, पिकअप, छोटे ट्रक, ट्रॉली वाले शामिल होंगे। कोई भी किराना दुकान के दरवाजे शटर नहीं खुलेगी, बल्कि वे आसपास डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से पैदल, साइकिल या बाइक या ट्रॉली के माध्यम से आर्डर ले सकते हैं और उसकी आपूर्ति कर सकते हैं। इस कार्य में लगे वाहनों पर बैनर अथवा स्टीकर लगा होना चाहिए जिसमें “किराना प्रदाय वाहन” लिखा होना चाहिए ताकि इस वाहन को आसानी से चिन्हित किया जा सके। इस छूट में माल, बिग बाजार, ई-कॉमर्स प्रकार के स्टोर शामिल नहीं है। यह केवल स्थानिय आस-पास की दुकानों के लिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!