HomeदेशSmart City Award : डाटा मेच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क में रायपुर ने मारी...

Smart City Award : डाटा मेच्योरिटी असेसमेंट फ्रेमवर्क में रायपुर ने मारी बाजी, देश में 10वां स्थान

रायपुर @ news-36. देश के 100 स्मार्ट शहरों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने भी बाजी मारी है। रायपुर “ट्यूलिप इंटर्नशिप” कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। रायपुर स्मार्ट सिटी ने क्लाइमेट स्मार्ट सिटी एसेसमेंट फ्रमवर्क (सीएससीएएफ) की जारी रैंकिंग में थ्री स्टार रेटिंग एवं डाटा मेच्योरिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क (डीएमएएफ) की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है।

फाइव स्टार रेटिंग
क्लाइमेट स्मार्ट सिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क (सीएससीएएफ) के अंतर्गत मौजूद पांच कैटेगरी अर्बन प्लैनिंग ग्रीन कवर, एनर्जी एण्ड ग्रीन बिल्डिंग, मोबिलिटी एण्ड एयर क्वालिटी, वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर मैनेजमेंट में रायपुर स्मार्ट सिटी को वेस्ट मैनेजमेंट में पांच स्टार रेटिंग हासिल हुई है। साथ ही डाटा मेच्योरिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क (डीएमएएफ) के अंतर्गत मौजूद 5 कैटेगरी पॉलिसी, पीपल, प्रोसेस, टेक्नोलॉजी और आउटकम में रायपुर स्मार्ट सिटी ने डाटा पॉलिसी की जारी रैंकिंग में 6वां स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर ट्यूलिप इंटर्नशिप का परफारमेंस बुकलेट भी लांच किया गया, जिसमें “ऑक्सीजन ऑन व्हील्स” सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित “ट्यूलिप इंटर्नशिप” कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

स्मार्ट सिटी रायपुर के जीएम एसके सुंदरानी ने बताया कि, इन अवॉड्र्स के लिए राज्यों और शहरों को चुनने का आधार शहरी वातावरण, पानी, परिवहन, स्ट्रीट लाइट, इलेक्ट्रीसिटी ईंधन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को माना जाता है। जिसके अंतर्गत रायपुर स्मार्ट सिटी को क्लाइमेट स्मार्ट सिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क (सीएससीएएफ) में नगर निगम की सेवाओं और वायु प्रदुषण नियंत्रण हेतु जारी आंकड़ों के आधार पर रेटिंग प्राप्त हुई है। साथ ही डाटा मेच्योरिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क (डीएमएएफ) में एयर पाल्युशन, इलेक्ट्रीसिटी, ईंधन, स्ट्रीट लाइट, जल निकायों, शहर की जलवायु, सार्वजनिक परिवाहन, ठोस अवशेष के आधार पर मूल्यांकन हुआ है।


100 स्मार्ट सिटी की रैकिंग में
बता दें कि देश के 100 स्मार्ट शहरों में गुजरात के सूरत व मध्यप्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है। उन्हें स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2020 से नवाजा गया है। उन्हें साझा पहला पुरस्कार दिया गया है। 2019 में सूरत अकेला पहले नंबर पर था। राज्यों में यूपी अव्वल रहा है तो मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर। मध्पप्रदेश को कुल 11 अवॉर्ड मिले हैं। इंदौर को सूरत के साथ प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।

मप्र के पांच पुरस्कृत शहर हैं

भोपाल, सागर, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर। इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट-2020 के 20 अवॉर्ड में से 11 मप्र की झोली में आए। इनमें स्टेट श्रेणी में मध्यप्रदेश को दूसरा पुरुस्कार मिला है। जबकि राउंड 1 सिटीज में इंदौर अव्वल रहा। इस श्रेणी में सागर को दूसरा और जबलपुर को तीसरा स्थान हासिल हुआ

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!