- बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
- देना पड़ेगा 100 रुपए जुर्माना
रायपुर @ News-36.आज प्रदेश में कोरोना के 475मरीज मिले हैं। वहीं चार लोगों की मृत्यु हुई है। इसमें से तीन मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से और तीन मरीजों की मौत को-माबिडिटी के साथ हुई है। नए मरीजों सहित प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 316854 से बढ़कर 327329 हो गई है।
राजधानी में सबसे अधिक 206 मरीज
दुर्ग जिले में राजधानी रायपुर की तुलना में अधिक कोविड संक्रमित मिले हैं। 14 मार्च को दुर्ग जिले से 135 मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर में 133 कोविड संक्रमित मिले हैं।
See Vedio: बिना मास्क के घूमते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई
नगर पालिक निगम भिलाई बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। रविवार जोन की टीम ने प्रमुख सड़कों के चौक-चौराहे और मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर 231 लोगों से 22450 रुपए जुर्माना वसूल किया।
@ News-36. 14 मार्च की स्थिति में रिपोर्ट
कुल हए टेस्ट की संख्या -24784
पॉजिटिव प्रकरण-475
अस्पताल से डिस्चार्ज-1
होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज – 128
वर्तमान में कुल सक्रिय – 4006
मृत्यु- 4
अब तक प्रदेश में कुल पॉजिटिव- 327329