नई दिल्ली @ news-36. भारत में अब तक 14.77 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। 27 अप्रेल (टीकाकरण के 102वें दिन)की रात 8 बजे तक देभभर में 24 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई। इसके साथ ही पूरे देश से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में टीका लगवाने वालों की कुल संख्या 14,77,27,054 पहुंच गई है।
इनमें 93,47,103 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं। जिन्होंने पहली खुराक ली है जबकि 61,05,159 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं 1,22,17,762 फं्रट लाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 65,23,520 फं्रट लाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक दी गई है, 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयुवर्ग के 5,02,34,186 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है। जबकि इसी आयु वर्ग के 29,18,305 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,10,62,959 लोगों को पहली खुराक दी गई। जबकि इसी आयु वर्ग के 93,18,060 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
- 16 जनवरी 2021 से देश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के साथ टीकाकरण् शुरू हुआ था।
- 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से वैैक्सीन डोज देने का दूसरा चरण आरंभ हुआ था।
- देश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी दिया जाएगा वैक्सीन का डोज।
अपील – आओ निभाएं अपनी जिम्मेदारी, टीका लगवाकर भगाएं कोरोना महामारी…