Homeस्वास्थ्यस्वास्थ्य शिविर में विस अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कराया स्वास्थ्य...

स्वास्थ्य शिविर में विस अध्यक्ष, सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष ने तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

रायपुर. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को विधानसभा में 3 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।

शिविर में डॉक्टरों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत, मुख्यमंत्री बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम, उद्योग मंत्री लखमा, नेता प्रतिपक्ष चंदेल सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। गौरतलब है कि विधानसभा में 14 मार्च से 16 मार्च तक तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोडायग्नोसिस, पैथोलॉजी और  बायो कैमेस्ट्री की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी ।

यह भी पढ़ें: मल्टीप्लिकेशन के सवालों का सबसे तेज जवाब देने वाले जसराज सिंह का नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

मल्टीप्लिकेशन के सवालों का सबसे तेज जवाब देने वाले जसराज सिंह का नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!