न्यूज डेस्क @ news-36. टोक्रयो ओलंपिक का 10वां दिन रविवार भारतवासियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। वहीं पुरुष हॉकी टीम ने ब्रिटेन को 3-1 से रौंदकर 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में स्थान बना लिया है।
भारत की स्टॉर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को सीधे सेटों में हराकर इतिहास रचा। वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। सिंधु के पदक के साथ ही भारत की झोली में भी दूसरा मेडल आ गया।
49 साल बाद सेमीफाइनल में पुरुष हॉकी टीम
ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपना विजयी अभियान बरकरार रखा। भारतीय टीम ने ब्रिटेन को 3-1 से मात देकर 49 साल बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बता दें कि इससे पहले भारत ने 1948, 1952, 1960 और 1972 के ओलंपिक में ब्रिटेन को शिकस्त दी थी।