रायपुर @ News-36. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के टीकाकरण का खर्च स्वयं उठाने का फैसला किया है। उनके परिवार के सदस्य शासन द्वारा चिन्हित अस्पताल में शुल्क देकर टीका लगवाएंगे। इसके पीछे प्रशासनिक सेवा संघ का मकसद यह है कि ऐसा कर राज्य सरकार का वित्तीय भार कम करने का प्रयास किया है। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार की देर रात यह फैसला लिया है।
1 मई से शुरू होने वाला है टीकाकरण
एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना टीका लगने वाला है। राज्य सरकार ने सभी को मुफ्त में टीका लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन आर्थिक मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि सरकार को यह निर्णय भारी पडऩे वाला है। केन्द्र सरकार ने टीकाकरण की खरीदी की जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल दिया है। अब राज्य सरकार को ही कंपनियों से खरीद कर टीकाकरण करवाना पड़ेगा। ऐसे में राज्य प्रशासनिक सेवा का फैसला सराहनीय है।
अनुकरणीय पहल : राज्य प्रशासनिक सेवा संघ अपने परिजनों को स्वयं के खर्च पर लगवाएंगे वैक्सीन
Advertisement only