Homeनिकाय# Nigam Elections : फोटो युक्त मतदाता सूची को लेकर राज्य निर्वाचन...

# Nigam Elections : फोटो युक्त मतदाता सूची को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल, पढि़ए जिले के राजनीतिक दलों को कब तक उपलब्ध हो जाएगी सूची

रायपुर @ News-36. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने 2021 में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के नाम आदेश जारी कर फोटो युक्त मतदाता सूची जारी तैयार करने के आदेश दिए हैं।

राज्य निवार्चन आयोग ने दुर्ग जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भिलाई-चरोदा नगर निगम के फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।इसी प्रकार सारंगढ़ नगर पालिका में आम निर्वाचन और रायगढ़ नगर निगम, बेमेतरा नगर पालिका एवं उतई व थानखम्हरिया नगर पंचायतों में उप निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने कार्यक्रम जारी किया है।

आयोग के आदेशाअनुसार 16 अगस्त तक निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा एवं आपत्तियां प्राप्त करने के साथ इसे मान्यता प्राप्त राजड्डिनतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा।
निर्वाचक नामावली पर दावा एवं आपत्तियां 25 अगस्त तक दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। दावा-आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 2 सितम्बर निर्धारित की गई है।निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की साफ्टवेयर में प्रविष्टि 13 सितम्बर तक की जाएगी।
20 सितम्बर तक चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाकर पी.डी.एफ. मुद्रण के लिए जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा। 27 सितम्बर तक अनुपूरक सूची के मुद्रण और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ संलग्न कर 30 सितम्बर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!