रायपुर @ news-36. सामाजिक कार्यकर्ता और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने राज्य सरकार से लॉक डाउन में लोन मोरोटोरियम को लेकर पहल करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शासन चाहे तो, केन्द्र सरकार और आर बी आई से इसके लिए पहल कर सकती है और आम जनता को लोन के ईएमआई पर लोन मोरोटेरियम जैसे सुविधा प्रदान कर राहत दिलवाने का प्रयास कर सकती है।
दोहरी समस्या झेल रहे हैं
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया ,आज महीने भर होने जा रहे है सारे कारोबार बंद है। आम जनता कि रोजी रोटी बंद होने से ,उनके सिर पर लिए गए लोन को चुकाने के लिए आर्थिक समस्या आन पड़ी है। किसी का गृह लोन है, तो किसी का गाड़ी का लोन ,किसी का एजुकेशन लोन, ऐसे कई लोन बैंकों व अन्य फायनेंस कम्पनी से लोन होने पर तकादा आना शुरू हो चुका है।
लॉकडाउन में लोगों की रोजी-मजदूरी और व्यावसाय बंद होने की वजह से लोग दोहरी आर्थिक समस्या झेल रहे हैं। एक तो परिवार का भरण पोषण और दूसरी ऋण का किस्त चुकाने की समस्या ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है।
लोन मोरोटेरियम दिलवाने राज्य सरकार करें पहल- भट्टाचार्य
Advertisement only