रायपुर @ news-36..ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत टिटलागढ़-रायपुर सेक्शन के बेलसोंडा एवं आरंग महानदी रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन कार्य की वजह से कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। टिटलागढ़-रायपुर सेक्शन के बेलसोंडा एवं आरंग महानदी रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन का कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से 7 और 8 जुलाई को टे्रनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 08 जुलाई, 2021 को विशाखापटनम से चलने वाली 08573 विशाखापटनम-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन विशाखापटनम से 05.25 बजे के स्थान 08.25 बजे अर्थात (03 घंटे देरी से) रवाना होगी ।
Advertisement only