रायपुर @ news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक और औषधि निरीक्षकों को यह निर्देशित किया है, कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र के भीतर समस्त होलसेलर, स्टॉकिस्ट, सीएंडएफ से ब्लैक फंगस के लिए जरूरी औषधियों की वर्तमान में उपलब्ध मात्रा की जानकारी हर दिन प्राप्त करें। साथ ही अपने क्षेत्र के सभी औषधि प्रतिष्ठानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर प्रशासन ब्लैक फं गस के खतरों से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक हर जरूरी दवा प्रदेश के हर जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। यह सुनिश्चित किया जा रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में ब्लैक फं गस के संक्रमण होने की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए इसके रोकथाम के लिए लगने वाली आवश्यक दवाएं पोसाकोनाजोल एवं एम्फोटेरसिन-बी औषधियों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हर जिले में सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पहले ही दिए जा चुके है। जिसके परिपालन छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक द्वारा सभी जिलों में पदस्थ औषधि निरीक्षकों के माध्यम से सभी जिलों में औषधि पोसाकोनाजोल एवं एम्फ ोटेरेसिन-बी (समस्त डोसेज फॉर्म, टेबलेट, सीरप, इंजेक्शन एवं लाइपोसोमल इंजेक्शन) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
स्टॉकिस्ट को हर दिन देना होगा जरूरी दवाइयों के स्टॉक की जानकारी, मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस से निपटने दिए निर्देश
RELATED ARTICLES