HomeAdministrationनिलंबित एडीजी जीपी सिंग ने सिटी कोतवाली को भेजा पत्र

निलंबित एडीजी जीपी सिंग ने सिटी कोतवाली को भेजा पत्र

रायपुर @ news-36 छत्तीसगढ़ पुलिस ने निलंबित एडीजी जीपी सिंग के गिरफ्तारी को लेकर जांच तेज कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों के नेतृत्व मेें जांच टीम को दिल्ली, ओडिशा, पंजाब , हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए रवाना की गई हैं। जहां जीपी सिंग के ठिकानों पर दबिश दी जाएंगी।

दरअसल, एडीजी जीपी सिंग को सिटी कोतवाली ने नोटिस जारी कर बयान के लिए उपस्थित होने कहा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। निलंबित एडीजी सिंग थाना प्रभारी को पत्र लिखकर थाना में उपस्थित होने में असमर्थता जाहिर की है। स्वास्थ्यगत परेशानी का हवाला दिया है। इसके बाद रायपुर पुलिस की टीम उनकी तलाशी तेज कर दी है।

बता दें कि 1 जुलाई को एसीबी और आईओडब्ल्यू की सयुंक्त जांच टीम ने जीपी सिंग के दर्सनभर ठिकानों पर दबिश दी थी। तीन दिनों तक चली छापेमार कार्रवाई में माइनिंग, बीमा पालिसी समेत करोड़ों रुपये बरामद किए गए थे। इसके अलावा उनके निवास स्थान से मिली डायरी के आधार पर एसीबी की टीम ने जीपी सिंग पर धारा 13 (1)बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम यथा संशोधित 2018 के तहत आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के मामलों में अपराध पंजीबद्ध किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!