HomeदेशTauktae cyclone : ताउते चक्रवात ने गोवा में मचायी तबाही, कर्नाटक में...

Tauktae cyclone : ताउते चक्रवात ने गोवा में मचायी तबाही, कर्नाटक में एक की मौत

नई दिल्ली @ news-36. मौसम विभाग के मुताबिक ताउते चक्रवात ने गोवा और कर्नाटक में तबाही मचा चुका है। इस चक्रवात की वजह से गोवा में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आंधी तूफान की वजह से 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गई है। पेड़-पौधों और बिजली के खंभों को भारी नुकसान हुआ है।
इधर कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और तूफान की वजह से 73 गांव प्रभावित हैं। अगले 24 घंटें में पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है। ताउते चक्रवात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक कर अस्पतालों में पावर बैकअप बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।कर्नाटक के मंत्री शिवराम हेब्बारी ने बताया कि उत्तर कन्नड़ के 5 तालुकों में 71 घर, 76 मछली पकड़ने वाली नावें और 271 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!