बालीवुड एक्टर के तस्वीर ने फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स के भी होश उड़ाए

1534
Advertisement only

बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे हैं जो अपनी फि टनेस से फैंस को हैरान कर देते हैं। इसमें के ६५ वर्षीय अभिनेता का नाम भी शामिल है जो फिल्मों के साथ-साथ अपने फि टनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी वर्कआउट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में अभिनेता अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

उस अभिनेता का नाम है अनिल कपूर। जो फि ल्मों के साथ-साथ अपने फि टनेस को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। फैंस उनके अभिनय के दीवाने तो हैं ही साथ ही अनिल अपने वर्कआउट रुटीन और फि टनेस से भी लोगों के होश उड़ा देते हैं। 64 की उम्र में अनिल कपूर अपने टोन्ड शरीर से अच्छे-अच्छे नौजवानों को टक्कर दे देते हैं। उनकी फि ट नेस देखकर कोई भी कह सकता है कि उन्होंने उम्र को अपनी मु_ी में कैद कर लिया है। लॉकडाउन में जहां लोग घर पर बैठे बैठे वजन बढ़ा रहे हैं तो वहीं अनिल कपूर ने अपनी फि टनेस का एक और नमूना पेश किया है।

Previous articleRailway Alert : चक्रवात यास की वजह से रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 गाडिय़ों का परिचालन रद्द
Next articleकोरोना वॉरियर्स का जिला अध्यक्ष ने किया सम्मान