गृहमंत्री के विस क्षेत्र में देर रात फिर चली गोली, आरोपियों की तलाश में हाथ पैर चला रही है पुलिस

1611
Advertisement only

भिलाई @ News-36. बदमाश, दुर्ग पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है। दुर्ग पुलिस 10 दिन पहले हुई फायरिंग करने वाले बदमाश को पकड़ पाते इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में फिर से फायरिंग कर पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
बदमाशों ने शनिवार की रात नेवई थानाक्षेत्र के चार टंकी नेवई के पास तीन राउंड फायरिंग किया। हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रात में होने वाले फायरिंग से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।


घटना रात 10 बजे की
पुलिस के अनुसार घटना रात्रि करीब 10 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबारी बंदी कर आरोपियों को पकडने के लिए छापा मार रही है, लेकिन अब तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिली है। बताया जाता है कि फायरिंग के समय आरोपी नशे मे था। वहीं उसके दोस्त खुलेआम जाम टकरा रहे थे,इस फायरिंग को लेकर पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।

10 दिन पहले भी चली थी गोली
10 दिन पहले ही नेवई थाना क्षेत्र में ही हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय पर 3 राउंड गोली चली थी, लेकिन अब तक इस गोलीकांड के आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश करने के अलावा कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और अब गोलीकांड की दूसरी घटना हो गई।

Previous articleहाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, पाश कॉलोनी स्थित होटल में चल रहा था धंधा
Next articleVEDIO : प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार से कहा देखिए लोग, पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर किस तरह हो रहे हैं बेचैन