मंत्रि मंडलीय उप समिति ने धान की नीलामी बोली को दी स्वीकृति

1798
Advertisement only

रायपुर @ news-36.राज्य सरकार द्वारा अतिशेष धान की नीलामी के लिए अधिकृत मंत्रिमंडलीय उपसमिति की आज वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें कृषि एवं विधि विधायी मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य एवं सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत, विशेष सचिव अंकित आनंद, खाद्य विभाग की सचिव ने मोटा धान के लिए जिनकी बोली 1400 रुपए प्रति क्विंटल या अधिक, सामान्य धान के लिए जिनकी बोली 1450 रुपए प्रति क्विंटल या अधिक है। उन्हें मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में स्वीकृति दी गई।
बता दें कि प्रदेश के सहकारी समितियों में अतिशेष धान रखा हुआ है। सरकार ने अतिशेष धान को बेचने के लिए निविदा बुलाई थी। जिसमें मोटा और सामान्य धान के लिए अलग-अलग रेट प्राप्त हुए थे। जिसमें से कॉमन रेट को समिति ने स्वीकृति दी है।

Previous articleस्टॉकिस्ट को हर दिन देना होगा जरूरी दवाइयों के स्टॉक की जानकारी, मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस से निपटने दिए निर्देश
Next articleआइए विशेषज्ञ डॉ वी.के.पॉल से जानते हैं ब्लैक फंगस को लेकर मन उठ रहे कुछ सवालों के जवाब…