रायपुर@ news-36. तेज रफ्तार हाइवा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री के गाड़ी को ठोकर मार दिया। जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गई है। इस घटना में कार में सवार पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर हादसे में बाल बाल बचे।
हादसा नगर पंचायत भखारा में हुआ है। विधायक चंद्राकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भखारा आए थे। वहां से अपने पीएसओ सहित चार लोग भाजपा कार्यालय जा रहे थे। इसी बीच पीछे आ रही हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी। इससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में किसी को चोट नही आई। घटना के बाद विधायक चंद्राकर दूसरे वाहन से रायपुर के लिए निकल गए।