- अली हुसैन सिद्दिकी को कांग्रेस पार्टी ने बनाया है सूचना का अधिकार विभाग के जिला अध्यक्ष
- प्रदेश अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा की मौजूदगी में पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
दुर्ग.जिला कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार विभाग के नेतृत्व में पदाधिकारियों का होटल सेंट्रल पार्क में प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। जहां अतिथियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का नियुक्ति प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि व आरटीआई विभाग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन राजीव सिन्हा ने जन सूचना के अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं आरटीआई विशेषज्ञ एवं राजनीतिक विश्लेषक अमोल मालूसरे ने जन सूचना के अधिकार अधिनियम के आवेदन के प्रारूप और धारा के बारे में बताया। व्यक्तिगत और शासकीय दस्तावेज प्राप्त करने के लिए की जाने वाले आवेदन पर अपनी बात रखी। नगर निगम के महापौर परिषद के लोक निर्माण प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर और सामान्य प्रशासन विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीआई विभाग के दुर्ग जिला अध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी ने की। समाजसेवी निशा देशमुख व सत्येंद्र प्रकाश सूर्यवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे।
नई कार्यकारिणी में इनको मिली जगह
आरटीआई विभाग के दुर्ग जिला अध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी ने उपाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सिंह राठी,राजू कन्हाई,रविंद्र सिंह आनंद,शिवम सोनी,चुरामन साहू,कोषाध्यक्ष पद के लिए भोला सिंह,महामंत्री पद के लिए अधिवक्ता विवेक श्रीवास्तव,अधिवक्ता कृष्ण कुमार वर्मा,सादिक रजा,ललित कुमार मात्रे,फारुख खान जयप्रकाश गुप्ता,इमरान खान,विकास तिवारी,सचिव पद हेतु कमलजीत सिंह,गजेंद्र वर्मा,भूपेंद्र कुमार सोनू,धनंजय चौरसिया,भूतपूर्व सैनिक विजय सिंह,दिनेश वासनिक,आनंद राय,सुनील गजभिए को नियुक्त किया है।
जिले के नगरीय निकायों के प्रभारी
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र प्रभारी अधिवक्ता जफर खान और नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र प्रभारी सचिव प्रफुल जोशी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
रिसाली नगर निगम क्षेत्र प्रभारी हनुमान नायक
भिलाई-3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र प्रभारी लवेश मदनकर
नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र प्रभारी अशोक कुमार आडिल
नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र प्रभारी अधिवक्ता अंचल गुप्ता
नगर पालिका जामुल क्षेत्र प्रभारी दुष्यंत देवांगन
नगर पंचायत पाटन क्षेत्र प्रभारी आलोक प्रसाद साहू
नगर पंचायत धमधा क्षेत्र प्रभारी अरुण कुमार साहू
नगर पंचायत उतई क्षेत्र प्रभारी संतोष दास मानिकपुरी
जामगांव आर ब्लॉक क्षेत्र प्रभारी उमाशंकर चंद्राकर
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ 71 लाख की लागत से 17 शासकीय स्कूलों का होगा मरम्मत
Job Fair:महिलाओं के लिए विशेष प्लेसमेंट कैंप 30 को
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के आपसी मनमुटाव का शिकार उप अभियंता के परिवार