रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर कार्यालय में छत्तीसगढ़ी मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ और छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ का विमोचन किया। मासिक पत्रिका ‘अरई तुतारी’ की सम्पादकीय टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ‘अरई तुतारी’ छत्तीसगढ़ी भाषा की पहली मासिक पत्रिका है।
इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति के विविध आयामों जैसे यहां के पर्व, लोकनृत्य, पर्यटन स्थल, सिनेमा, साहित्य आदि से जुड़े आलेखों का संग्रह छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया है। छत्तीसगढ़ी गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ के गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस संग्रह के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखे अपने 72 गीतों को किताब की शक्ल दी है।
छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस:छत्तीसगढ़ही बोलव, पढ़व, लिखव अउ आघू बढ़हव
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी पत्रिका ‘अरई तुतारी’ की सम्पादकीय टीम और गीत संग्रह ‘चंदन अस मोर गांव के माटी’ के गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ओमप्रकाश चन्द्राकर, अभिषेक दुबे, अवधेश मल्लिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: आधा दर्जन आईएएस का तबादला,जेपी पाठक होंगे खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक
झीरम घाटी में शहीद की माता को पेंशन दिलाने महिला आयोग मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखेगा पत्र