रायपुर @ News-36. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। विवि ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए भी निर्देश जारी किया गया है। कुलपति केसरी लाल वर्मा ने बताया कि, सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी।कुलपति ने कहा कि सभी विषयों में तीन पाली सुबह, दोपहर और शाम को आयोजित की जाएगी परीक्षा। प्रत्येक विषय प्रति पाली में 30 विद्यार्थी ही परीक्षा हाल में बैठ पाएंगे।
शर्तों के साथ दी अनुमति
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा के लिए रायपुर कलेक्टर समेत धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद कलेक्टर से अनुमति ली गई है। कलेक्टर ने शर्तों के तहत परीक्षा लेने की अनुमति दी गई है। प्रायोगिक परीक्षा 15-7-21 से 25-7-21 आयोजित की जाएगी।