रिसाली @ news-36. नगर पालिक निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र सूर्यानगर पंप हाऊस में ऑपरेटर को सोते देख आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने जमकर फ टकार लगाई। आयुक्त ने पंप ऑपरेटर पारेश्वरनाथ को हटाने के निर्देश दिए।
दरअसल रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे सुबह 7 बजे वार्ड 21 सूर्या नगर पहुंचे। यहां पर बोर से पेयजल सप्लाई की जाती है। नाली किनारे 4 जगहों पर पाइप लाइन लिकेज देख आयुक्त पंप हाऊस पहुंचे। आवाज लगाने के बाद भी ऑपरेटर की नींद नहीं टूटने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते ऑपरेटर को जमकर फटकारा। पूछने पर लोगों ने बताया कि सुबह 7 बजे से बोर चालू होता है और दोपहर 2 बजे तक पानी उपलब्ध कराया जाता है। इस जानकारी के बाद आयुक्त ने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाए। जबरदस्ती पानी सड़क पर न बहाए। मॉर्निंग विजिट के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता राजकुमार जैन, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार उपस्थित थे।