- लॉकडाउन के उल्लंघन एवं नियमों की अवहेलना करने वाले 10 लोगों पर लगा 11700 रुपए अर्थदण्ड
भिलाई @ news-36. लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ दुकानदार मनमाने दाम पर सामान बेचने की फि राक में हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आज निगम और जिला खाद्य विभाग की टीम ने सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर चार दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया।
जिला खाद्य विभाग को निगम क्षेत्र के 4 दुकान में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बेचने और बिल नहीं देने की शिकायत मिलने पर खाद्य निरीक्षक सुरेश कुमार साहू नाप तौल निरीक्षक टोप्पो और निगम की मोबाइल टीम सिविक सेंटर स्थित अपना सुपर बाजार शारदा किराना दुकान, सेक्टर 05 दीपक किराना, सेक्टर 05 स्थित महावीर दुकान में दबिश दी। जहां खाद्य तेल व अन्य खाद्य सामग्री को अधिक दाम पर बेचने और बिना बिल के सामान देने की पुष्टि होने पर चारों दुकानदार से 2000 – 2000 रुपए अर्थदण्ड वसूलने के साथ भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी दी गई।
लॉकडाउन का उल्लंघन पर इनके खिलाफ कार्रवाई
राहुल से 200 , राम पटेल से 500 , महावीर किराना स्टोर्स 2000 , दीपक किराना स्टोर्स से 2000, अपना सुपर बाजार से 2000, चन्द्रभान से 1000 , शिवा जायसवाल से 1000 , एक अन्य दुकानदार से 500 रुपएपए सहित 10 लोगों से 11700 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई की गई। टीम में एआरओ शरद दुबे, एआरओ संजय वर्मा, मोबाइल टीम प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।