नई दिल्ली @ News-36.पिछले मैच की हार को भुलाकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कांटे के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी )ने 171 रन बनाए। खराब शुरुआत को पहले मैक्सवेल फिर एबी डीविलियर्स ने संभाला। एबी ने 42 गेंद में ताबड़तोड़ 75 रन ठोक दिए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। यह दिल्ली के खिलाफ बैंगलोर की पिछले पांच मैच में पहली जीत है।
ऋषभ और हेटमेयर की 50 बेकार
92 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमेयर के बीच 44 गेंद में 78 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी 50 पूरी की। हेटमेयर का यह टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक है, 23 बॉल पर उन्होंने यह 50 रन जड़ा। ऋषभ पंत मैच के बाद काफी निराश दिखे। इससे पहले हर्षल पटेल ने दिल्ली को दो झटके दिए। मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ को उन्होंने एबी डीविलियर्स के हाथों कैच कराया। स्टोइनिस 17 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए।