HomeUncategorizedअंत्योदय परिवार के 18 से 45 उम्र वालों को आज से वैक्सीजन...

अंत्योदय परिवार के 18 से 45 उम्र वालों को आज से वैक्सीजन का प्रथम डोज

दुर्ग @ news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने18 से 45 उम्र वालों को प्रथम डोज के टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर अंत्योदय परिवार के सदस्यों को शामिल किया है। अंत्योदय राशन कार्ड के आधार ही आज उन्हें टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में जिले दुर्ग, पाटन और धमधा तीनों विकास खंड में चिन्हांकित स्थलों पर टीका लगाया जाएगा। इसी तरह प्रत्येक नगर निगम में भी टीकाकरण के केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में यहां लगाया जाएगा टीका
दुर्ग विधानसभा के ग्राम थनोद व निकुम में टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह पाटन के ग्राम बेलौदी व पाहन्दा और धमधा विकासखंड के दनिया व नवागांव (पुरदा) में , बेमेतरा के दरगांव में अहिवारा के मुरमुंदा व जेवरा सिरसा में टीकाकरण किया जाएगा।
नगर निगम में यहां लगेंगे टीके
नगरीय निकाय में भी अंत्योदय कार्डधारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। भिलाई निगम में सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर में वैक्सीन लगाई जाएगी। दुर्ग नगर निगम में इसके लिए शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा और शासकीय प्राथमिक शाला सिकोला भाटा को चिन्हांकित किया गया है। भिलाई-3 में कन्या शाला को चिन्हांकित किया गया है। इसी प्रकार रिसाली में रूआबांधा नवीन प्राइमरी स्कूल में टीका लगाया जाएगा।

अपील- अंत्योदय व आधार कार्ड लेकर जाएंगे, कोरोना को हराने वैक्सीन का डोज लगवाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!