Home कृषि GPM में सबसे अधिक बारिश, बस्तर में सबसे कम 15.9 मिमी औसत...

GPM में सबसे अधिक बारिश, बस्तर में सबसे कम 15.9 मिमी औसत वर्षा

छत्तीसगढ़ में अब तक 56.1 मि.मी.औसत वर्षा

1025
chhattisgarh
सांकेतिक फोटो
Advertisement only

रायपुर. राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 56.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 20 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सर्वाधिक 130.7 मिमी और बस्तर जिले में सबसे कम 15.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 27.2 मिमी, सूरजपुर में 37.2 मिमी, बलरामपुर में 30.9 मिमी, जशपुर में 33.6 मिमी, कोरिया में 44.3 मिमी, रायपुर में 40.4 मिमी, बलौदाबाजार में 86.5 मिमी, गरियाबंद में 56.7 मिमी, महासमुंद में 56.5 मिमी, धमतरी में 38.1 मिमी बारिश हुई है।

बिलासपुर संभाग अच्छी बारिश

बिलासपुर में 89.2 मिमी, मुंगेली में 129.8 मिमी, रायगढ़ में 64.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 121.2 मिमी, कोरबा में 84.9 मिमी दर्ज की गई है।

दुर्ग संभाग में 

दुर्ग में 43.6 मिमी, कबीरधाम में 75.7 मिमी, राजनांदगांव में 57.2 मिमी, बालोद में 92.7 मिमी, बेमेतरा में 77.7 मिमी बारिश हुई है।

बस्तर संभाग में 

कोण्डागांव में 18.1 मिमी, कांकेर में 23.7 मिमी, नारायणपुर में 16.3 मिमी,दंतेवाड़ा में 23.0 मिमी, सुकमा में 26.0 मिमी और बीजापुर में 28.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

advt

यह भी पढ़ें: उद्यानिकी की खेती करने वाले किसान उठा सकते हैं मोटर सायकिल योजना का लाभ

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:गृह मंत्री के आतिथ्य में होगा खालसा स्कूल में कार्यक्रम

रिद्धिक योग की प्रस्तुति देख वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष हुई अविभूत

Previous articleउद्यानिकी की खेती करने वाले किसान उठा सकते हैं मोटर सायकिल योजना का लाभ
Next articleपत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना, दंडनीय अपराध- सचिव
error: Content is protected !!