Homeराज्यखाली पड़े जमीन पर जंगल बनाने का है इरादा, इसलिए हर रविवार...

खाली पड़े जमीन पर जंगल बनाने का है इरादा, इसलिए हर रविवार को रोपते हैं पौधे, पिता की तरह देखभाल कर सालभर में तैयार किए 179 पौधों का बगीचा, सभी स्वास्थ्य विभाग के पेशेवर

दुर्ग @ news-36. हमारे जिले में कई ऐसे चिकित्सक और कर्मचारी हैं,जिनका इरादा खाली पड़े जमीन पर जंगल बनाने का है और सोच एक पिता की तरह पौधों की देखभाल करने की। ऐसी सोच रखने वाले जिला स्वास्थ्य विभाग के पेशेवरों की टीम ने सालभर में शिवनाथ नदी के किनारे 179 पौधे रोप चुके हैं। रविवार को फादर्स डे पर सभी मोहलाई पहुंचकर फस्र्ट सेलीब्रेशन मनाया।

देखभाल के लिए रविवार का दिन है फिक्स
वैसे तो लोगों की सेवा करने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए परिवार और अन्य कार्य के लिए बहुत ही कम समय मिल पाता है। फिर भी सभी ने यह तय किया है कि चाहे कितना भी व्यस्त रहें। रविवार का दिन सुबह 7 से 10 बजे यानी तीन घंटा संतान रूपी पौधों के लिए फिक्स रहेगा। सभी इसका पालन कर रहे हैं। निर्धारित दिन और समय पर सभी धरती माता के गोद में इठला रहे पौधों देखने के लिए मोहलाई पहुंचते हैं। निंदाई गुड़ाई के साथ-पानी देने का काम स्वयं करते हैं। सुरक्षा के लिए कंटीले तार की घेरा भी बनाया है।

लॉकडाउन में फॉदर्स डे पर की थी पौधरोपण की शुरुआत
पेशे से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तृपेश शर्मा बताते हैं कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 20 जून फॉदर्स डे के दिन से पौधरोपण अभियान की शुरुआत की थी। इसी दिन डॉ प्रवीण अग्रवाल, प्रफुल्ल पटेल, शत्रुजय तिवारी, तरूण अड़तिया, जीवन ताम्रकार, अभय ताम्रकार, बिट्टू चौधरी, सिद्धार्थ सोनी, हर्ष खापर्डे ने मिलकर यह तय किया था कि नदी के किनारे फलदार और छायादार पौधा लगाएंगे। पौधा, सभी अपने घरों की नर्सरी में तैयार करेंगे। जब पौधा दो ढाई फीट ऊंचा हो जाएगा, तब भी उसे नदी किनारे ले जाकर रोपते जाएंगे। इस तरह से सालभर में शिवनाथ नदी तट पर कटहल, बेहरा, जामुन, आम, अमरूद, नीम, बरगद, पीपल के 179 पौधे रोप चुके हैं। रविवार को फादर्स डे पर रेलवे ब्रिज के समीप शिवनाथ नदी के तट पर 11 फलदार पौधे रोपकर खुशी का इजहार किया।

See Vedio वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लीक कीजिए

https://youtu.be/WCzgLtaPxQw

https://news-36.com/wp/the-youths-of-tribal-society-were-beaten-up-by-tying-them-to-trees/?fbclid=IwAR3wJbD-GgbmYZRcfwa7BmOwjjI7XJamRsRakfiUfUIgzaUffj5FpLPkz5c
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!