Homeनिकायमोहल्ले वालों को स्थानीय नेता का करीबी बताकर रातोरात 6 हजार वर्गफीट...

मोहल्ले वालों को स्थानीय नेता का करीबी बताकर रातोरात 6 हजार वर्गफीट जमीन पर कर लिया था कब्जा, निगम की टीम के पहुंचने पर किया ये तमाशा

रिसाली @ news-36.बीएसपी और नगर पालिक निगम रिसाली की टीम ने आज नेवई के पांडेय पारा में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां सेना के जवान ने बीएसपी के प्राइम लोकेशन की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था। जिसे आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर ढहा दिया गया।

निगम के राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि जवान निगम की टीम को पहले तो अपने पद और नेता से परिचित होने का धौंस दिखाया। जब अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाया तो वह जिला पुलिस में पदस्थ अपने भाई का सहारा लेने लगा, लेकिन टीम ने बिना किसी दबाव में आए बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। निर्माण सामग्री जब्त करने पर मलबा को हटाने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है।
मलबा हटाने दिया लिखित में
निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई के बाद बिल्डिंग मटेरियल को जब्त करने का आदेश दिया। इसे देख फौजी गिड़गिड़ाने लगा और मलबा समेत एक साइड की खड़ी दीवार को स्वयं हटाने की मिन्नते करने लगा। मौके पर मौजूद टीम ने फौजी से लिखित में लेने के बाद मलबा और शेष निर्माण कार्य को हटाने 2 दिनों की मोहलत दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!