दुर्ग @ news-36. जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन की अवधि को 17 मई से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। आज इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों से चर्चा की। लॉक डाउन की अवधि को आगे बढ़ाने की जानकारी दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कुछ रियायत दे सकती है। मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की थी लॉकडाउन की वर्तमान स्वरूप में आवश्यक परिस्थितियों के मुताबिक प्रतिबंधों में कुछ शिथिलताएं देने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लेने की जानकारी दी थी। बहुत जल्द जिला प्रशासन इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करेंगे।
लॉकडाउन की तिथि 17 मई से आगे बढ़ेंगी,शर्तों के कुछ व्यापार को मिल सकती है छूट
RELATED ARTICLES