प्रदेश के इन 5 जिलों में लॉकडाउन की मियाद 5 मई तक बढ़ाई गई

1929
Advertisement only

बेमेतरा @ News-36 . बेमेतरा सहित प्रदेश के पांच जिलों में लॉकडाउन की मियाद को 5 मई तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले इन जिलो में 26 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया था। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अब सभी जिलों के कलेक्टर्स ने लॉकडाउन की अवधि को 5 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है।
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। पूर्व की आदेश की तरह इस बार भी जरूरी सेवाएं जैसे, दूध और पशुचारा, खाद्यान्न की सप्लाई पर समयानुसार छूट दी गई है। मेडिकल खुला रहेगा।लॉकडाउन की अवधि में जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी। शहर कंटेनमेंट जोन में रहेगा। रेलवे, फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए ई-पास की जरूरत नहीं होगी, लेकिन स्वयं के संसाधन से यात्रा करने वालों को यात्रा करने से पहले पहले ई-पास के लिए एप्लाई करना होगा।

इन जिलों में 5 मई तक लॉकडाउन
बेेमेतरा, बलरामपुर, कांकेर , कोरबा और धमतरी में 5 मई तक लॉकडाउन रहेगा।

Previous articleपंचायती राज दिवस: प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को प्रदान किया 12 पुरस्कार, विजेता पंचायतों को मुख्यमंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री ने दी बधाई
Next articleपढि़ए Fist Oxygen Express की प्लानिंग से लेकर डिलीवरी तक कहानी, कैसे ग्रीन कॉरिडोर बनाकर विशाखापट्टनम से नासिक के बीच 1850 किमी की 50 घंटों में किया तय