Homeनिकायमहापौर ने तिरंगे को दी सलामी,अमर शहीदों को किया नमन

महापौर ने तिरंगे को दी सलामी,अमर शहीदों को किया नमन

महापौर नीरज पाल ने निगम मुख्यालय व शहीद उद्यान में किया ध्वजारोहण

भिलाई. गणतंत्र दिवस पर महापौर नीरज पाल ने नगर पालिक निगम मुख्यालय और शहीद उद्यान सेक्टर 5 में  ध्वजारोहण किया। जहां निगम आयुक्त आयुक्त रोहित व्यास, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी समेत निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी। उन्होंने शहरवासियों, अधिकारी, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarh
निगम कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया

शहीद उद्यान में देशभक्ति पूर्ण माहौल 

शहीद उद्यान में देशभक्ति पूर्ण माहौल रहा। उद्यान के चारो तरफ से तिरंगे से सजाया गया था। सुबह से देश भक्ति गीत प्रसारित किया जा रहा था। महापौर नीरज पाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि नगर पालिक निगम भिलाई के अधिकारी/कर्मचारियों ने अच्छा कार्य कर रहे हैं।

कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया

आगे हम और भी अच्छा प्रयास कर सकते हैं और भिलाई निगम का नाम ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। शहीद उद्यान में देश भक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं भिलाईवासी उपस्थित रहे।

शहीद उद्यान में हजारों की संख्या में लोग गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहुंचे थे, वही आने वाले सभी ने शहीदे आजम भगत सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा और कई फीट की ऊंचाई पर लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज के समीप पहुंचकर सेल्फी ली और आज यहां का पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया, सभी ने अपने-अपने तरीके से एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी, बड़े बुजुर्गो, महिलाओं, युवाओ से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी देश भक्ति से ओतप्रोत नजर आए।

निगम की झांकी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

Chhattisgarh
गणतंत्र दिवस पर झांकी का प्रदर्शन करते हुए निगम के कर्मचारी

निगमायुक्त रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शानदार झांकी का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग में किया गया। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को परिलक्षित करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए झांकी तैयार की गई थी।

मुख्यमंत्री मितान योजना, धन्वंतरी योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्लम स्वास्थ्य शिविर योजना जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को झांकी के माध्यम से शामिल किया गया था। जिसमें यह झांकी द्वितीय स्थान पर रहा। महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने झांकी के द्वितीय स्थान आने पर सभी निकायों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यत: अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन, सहायक अभियंता आर एस राजपूत एवं तपन अग्रवाल, दीप्ति साहू, अर्पित बंजारे आदि ने झांकी तैयार करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सभापति ने जोन कार्यालय में फहराया तिरंगा

Chhattisgarh
सभापति गिरवर बंटी साहू ने किया ध्वजारोहण

नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू ने जोन 1 नेहरू नगर कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 आर्य नगर, हाउसिंग बोर्ड चौक, विवेकानंद नगर, बजरंग पारा कोहका, इंद्रावती नगर में ध्वजारोहण किया बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

जन संपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सौरभ शर्मा ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर कार्यालय के सहायक संचालक आर नटेश, सहायक संचालक श्री प्रदीप सिंह कंवर, छाया चित्रकार श्री शशांक ठाकुर, कनक कोमरा, जिला समन्वयक श्री गावेन्द्र देशमुख, दिनेश साहू, अंजली फूले, मंजु कोमरा, भोलाराम यादव, हिमेश ठाकुर, हेमराव गजभिये उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता समेत की महत्वपूर्ण 12 घोषणा

राज्यपाल से भेंटकर मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

BIG NEWS:गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर स्कूल आए शिक्षक निलंबित

क्या आप बता सकते हैं छत्तीसगढ़ के देसी नस्ल के मुर्गी के नई ब्रीड को किस नाम से जाना जाएगा ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!