भिलाई @ news-36. राजनांदगांवजिला अध्यक्ष आदित्य सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत का स्वागत किया। मंत्री ने संक्षिप्त चर्चा में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार करने कहा। साथ ही आने वाले समय में होने वाले नगर पालिक निगम चुनाव को लेकर संगठन को और मजबूत करने की बात कही।
बता दें कि मंत्री भगत राजनांदगांव जिले का प्रभारी बनाया गया है। बतौर प्रभारी मंत्री उनका यह पहला दौरा है। इस बीच भिलाई में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला भेंटकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आशीष शुक्ला, राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के एनएसयूआई पलाश लिमेश, जिला महासचिव संदीप साव, प्रदेश सचिव फराज अहमद, संगम यादव, श्रवण मंाझी, शशिकांत साव, अमरेश गिरी, नवदीप सिंह, आशीष खान, शरद मिश्रा, गोपाल कुमार, आकाश यादव, शुभम झा, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य शामिल थे।
जिला प्रवास के दौरान मंत्री ने संक्षिप्त चर्चा में एनएसयूआई को दी बड़ी जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES