दुर्ग @ news-36. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रभारी व वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विभाग निगम रुआबांधा के प्रबंधक एस के बेहरा को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में लाकडाउन की वजह से जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था और काम करने के लिए मजदूर भी नहीं मिल रहे थे। ऐसे कई चुनौतियों का सामना कर छत्तीसगढ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम रुआबांधा के प्रबंधक एसके बेहरा ने सहकारी समितियों में बीज सप्लाई कर किसानों को समय पर खरीफ फसल के लिए बीज उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन की ओर से दी गई नर्सिंग होम की मानिटरिंग की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाई।

स्वास्थ्य विभाग में एएनएम से लेकर सीएचएमओ का सम्मान
वेक्टर जनित लोगों के खिलाफ अभियान चलाने वाले जिला मलेरिया अधिकारी डॉ बीएस बंजारे को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार कोरोना काल में 65 सीटीईटी, 9 टीटी ऑपरेशन एवं 10 सफल डिटेक्शन प्रसव करने वाले कोविड-19 सेंटर झीट के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण कुमार डेहरिया को सम्मानित किया गया प्रथम एवं दूसरी लहर में मरीजों का उपचार करने वाले मेडिसिन विभाग के डॉक्टर चंदर बाफना, सर्वाधिक एक्सरे्, सोनोग्राफी और सीटी स्कैन करने वाले रेडियोलॉजिस्ट डॉ अरुण कुमार साहू को भी पुरस्कृत किया गया। कोविड केयर सेंटर में डयूटी करने वाले फार्मासिस्ट अकबर, फीवर क्लीनिक सेवाएं देने वाली आयुष विंग की डॉक्टर रुबी वासनिक, डॉ भावना पाल, औषधालय सेवक जय सिंह कोठारी को सम्मानित किया गया।
कोरोना कॉल में 37 हजार लोगों को किया टेस्ट
कोरोना काल में बिना अवकाश के 37,500 लोगों का टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन विनय सिंह को सम्मानित किया गया। उन्होंने करीब 3700 पॉजिटिव टेस्ट किया है। बिना अवकाश के डयूटी करने वाली नर्स माधुरी परांजपे, आइसोलेशन वैक्सीनेशन एवं मैनेजमें में सीटीईटी ऑपरेशन में योगदान देने वाले सुपरवाइजर मुकेश मिश्रा, प्रसव में उत्कृष्ट योगदान देने वाली एएनएम लेख कुमारी साहू, सर्वाधिक 3020 लोगों को टीका लगाने वाली एएनएम कुमारी दिव्या, सेंपलिंग ट्रेसिंग और दवाई वितरण में सक्रिय योगदान देने वाले आर एच ओ सैयद अहमद रिजवान, डाटा एंट्री ऑपरेटर शंकर साहू, नर्सिंग अटेंडटेंट खेमलाल, उइके, रिखीसराज साहू, समन्वक किरण भोपाराय, वार्ड ब्वाय प्रमोद रामटेके और महेन्द्र कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नगर पालिक निगम भिलाई से इनका सम्मान

चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल कचांदुर में अति संक्रमण काल में भी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उपायुक्त सुनील अग्रहरी, जोन 2 आयुक्त पूजा पिल्ले, जोन 3 आयुक्त प्रीति सिंह, जोन 4 आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, स्वच्छता निरीक्षक अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, बीके सैमुअल, आरपी तिवारी, महेश पांडे, यशवंत मछिरे, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, सहायक अभियंता विनीता वर्मा, उप अभियंता पर पुरुषोत्तम सिन्हा, उप अभियंता अर्पित बंजारे, उप अभियंता जयंत शर्मा, उप अभियंता नितेश मिश्रा और उप अभियंता सिद्धार्थ साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अंतिम संस्कार के लिए निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए पंप सहायक कृष्णा देशमुख, वाहन चालक दिनेश वर्मा, शंभूलाल और बाबा मियां को सम्मानित किया गया।
नगर पालिक निगम दुर्ग

कोरोना के संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दुर्ग नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी को सम्मानित किया। वहीं वाहन चालक एम कृष्णा,सफाई मित्र अजय देश लहरे, सफाई मित्र रामेश्वर देशमुख और रामावतार महिलांग, सहायक राजस्व निरीक्षक राजू चंद्राकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर नंदनी यादव का सम्मान किया।
नगर पालिक निगम रिसाली
मंत्री ने पालिक निगम रिसाली के सफाई कर्मचारी जागेश्वर देशमुख, मंगल सिंह सेन और जगबीर कुर्रे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा
स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी
सफाई दरोगा ओम प्रकाश सोनकर, सुपर वाइजर राजेश देवांगन, सुपर वाइजर शोभा चक्रधारी ।
नगर पालिका परिषद जामुल
सफाई कामगार राजेश कुमार साहू, सफाई कामगार इंद्रजीत महिलांग, रामेश्वर यादव और महेंद्र तिवारी।