मटमैला पानी की समस्या को लेकर विधायक ने केंद्रीय मंत्री से मिलने मांगा समय, कहा फिल्टर प्लांट को आधुनिक किए जाने की जरूरत

2031
Advertisement only

भिलाई @ news-36.भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में पिछले दो महीने से मटमैला पानी की सप्लाई को लेकर क्षेत्रवासी परेशान हैं। जिसे लेकर पूर्व में विधायक देवेंन्द्र यादव ने लगातार जिला प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन के साथ फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया, इस समस्या के निजान दिलाने के लिए निजी कंपनी के मदद से केमिकल थैरेपी से भी इस पर कार्य किया गया। लेकिन पानी पूर्णत: साफ नहीं हुआ।
जिसे लेकर अब विधायक देवेन्द यादव ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए समय मांगा है। विधायक ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए लिखा कि बीएसपी का फिल्टर प्लांट 50 साल से भी अधिक पुराना है, इस वजह से प्लांट में आधुनिकता की कमी के कारण आयदिन टाउनशिप क्षेत्र के रहवासियों को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीएसपी के नगरीय प्रबंधन विभाग भी इस पर सुधार करने असफ ल रहा। पानी, लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। इसलिए इस विषय पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
इस कार्य को आगे बढ़ाने विधायक ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। जिससे क्षेत्रवासियों की गंदे पानी इस समस्या से जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके।

Previous articleबताने पर तो कोई भरोसा नहीं कर पाएगा कि इतना बड़ा कछुआ हमारे जिले में है, तो चलिए हम उनकी तस्वीर और वीडियो दोनों लाए हैं आपके लिए
Next articleनिगम चुनाव की सुगबुगाहट के साथ टाउनशिप में पानी को लेकर सियासत शुरू,आज एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पेश किया तू डाल-डाल मैं पात-पात का उदाहरण