बहुचर्चित अभिषेक हत्याकांड : कई बार टली फैसले की तारीख

1582
Advertisement only

भिलाई @ news-36.बहु चर्चित हत्याकांड के इस मामले में कई बार फैसले की तारीख आगे बढ़ती गईं। 24 दिसंबर 2019 को शासकीय व बचावपक्ष के अधिवक्ताओं की अंतिम जिरह हुई थी। 13 फरवरी 2020 को फैसले की तारीख हुई। अवकाश और हड़ताल की वजह से फैसला सुनाया नहीं जा सका। फिर 13 मार्च 2021 को न्यायालय में गवाहों की का परीक्षक्षण व प्रतिरीक्षा नहीं होने की वजह से 7 अप्रेल 2020 की तिथि तय हुई। लेकिन अदालत कोविड के संक्रमण की वजह से फैसला नहीं हुआ। न्यायालय ने तिथि 9 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी थी।आज फैसला सुनाया गया।

पुलिस की केस डायरी के अनुसार
पुलिस थ्योरी, जो केस डायरी में दर्ज है उसके अनुसार गंगाजल सोसायटी एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा के श्रीशंकराचार्य गु्रफ ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में किम्सी काम करती थी, इस दौरान अभिषेक और किम्सी के नज़दीकी रिश्ते बन गए थे। 2013 में किम्सी ने श्रीशंकराचार्य कॉलेज की नौकरी छोड़कर विकास जैन से विवाह कर लिया, लेकिन इस बीच अभिषेक उनसे रिश्ता बनाए रखने के लिए दबाव बना रहा था। किम्सी ने यह बात अपने पति विकास जैन को बताया। समझाने के बाद भी जब परेशान करना बंद नहीं किया तो किम्सी ने अभिषेक को योजनाबद्ध तरीके 10 नवंबर 2015 को अपने घर बुलवाया। उसकी हत्या कर शव को किम्सी जैन के चाचा अजीत सिंह, उनके स्मृति नगर स्थित निवास से लगे बाड़ी में 6 फीट गहरा गड्ढे में दफना दिया था।

Previous articleभिलाई भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन, दिया 9 बिन्दुओं पर सुझाव
Next articleअभिषेक हत्याकांड : साढ़े पांच साल बाद आज केन्द्रीय जेल से रिहा हुई किम्सी