Homeराज्यमध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल में कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित...

मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल में कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रायपुर @ News-36.मध्य रेलवे पुणे रेल मंडल के रूकड़ी- गुड़ बाजार एवं मिरज जंक्शन-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस  सेक्शन में नॉन इंटर लोकिंग का कार्य के लिए कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है –
  1. ६ एवं ७ अगस्त 2021 को गोंदिया से चलने वाली ०१०४० गोंदिया-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन मिरज जंक्शन समाप्त होगी। इसी प्रकार ६ ८ अगस्त को कोल्हापुर से चलने वाली गाड़ी मिरज जंक्शन से ही ०१०३९ कोल्हापुर – गोंदिया स्पेशल ट्रेन बनकर गोंदिया के लिए रवाना होगी ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!