HomeUncategorizedजल्द स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं मरीज, जानिए आज कौन-कौन से...

जल्द स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं मरीज, जानिए आज कौन-कौन से शासकीय अस्पतालों में खाली हुए ऑक्सीजन बेड

दुर्ग @ News-36. जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के चलते जिले में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मरीज तेजी से डिस्चार्ज हो रहे हैं और ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो रहे हैं। होम आइसोलेशन कंट्रोल सेंटर में अधिकारी लगातार लोगों की ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। परिजनों और मरीजों को कहा गया है कि 94 से नीचे ऑक्सीजन का स्तर आते ही तुरंत हॉस्पिटल में एडमिशन एडमिट होने की कार्रवाई करें। सभी हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है। इसके साथ ही कोविड सस्पेक्टेड मरीजों के लिए भी आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता की दिशा में लगातार कार्य किया गया है जिसके बूते जिले के मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड के किसी तरह की दिक्कत नहीं है।
डीसीएच शंकरा
एचडीयू-02
जंबो सिलेंडर सपोर्टेड ऑक्सीजन बेड-02
जनरल बेड्स -25

आइसोलेशन विंग-
रेस्पिरेटरी 1-12 उपलब्ध
रेस्पिरेटरी 2- 4 उपलब्ध
बर्न – 3 उपलब्ध
कुल – 19

कोविंड विंग
ऑक्सीजन बेड- 5 उपलब्ध
सुपेला हॉस्पिटल – 14 बेड
चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल -60 ऑक्सीजन बेड
धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र -09 आइसोलेशन बेड
कुम्हारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 14 आइसोलेशन बेड
निकुम स्वास्थ्य केंद्र -14
उतई स्वास्थ्य केंद्र- 18
पाटन स्वास्थ्य केंद्र- 02

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!