Homeराजनीतिबिजली का बिल हाफ योजना से इस संक्रमण काल में छग की...

बिजली का बिल हाफ योजना से इस संक्रमण काल में छग की जनता को मिल रही है राहत

भिलाई @ News-36. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित महंगाई की मार के जख्म झेल रही जनता को मलहम लगाने का काम छग सरकार कर रही है।
उनका कहना है कि बढ़ते संक्रमण काल मे जंहा महंगाई अपने चरम पर है। रोजमर्रा की खाने पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। चावल,दाल से लेकर खाद्य तेल जिसमे की 100 फीसद से भी ज्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। पेट्रोल डीजल के दाम भी निरंतर बढ़ रहे हैं।इसके कारण महंगाई बढ़ रही है।
केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित महंगाई भी लोगो को बे मौत मार रही है वंही दुसरी ओर छग मे अगर कोई चीज़ राहत दे रही है तो वह है घरेलू बिजली, छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बिजली के बिल हाफ योजना का लाभ इस करोना काल मे लाक डाउन के दौरान प्रदेश की जनता को बराबर मिल रहा है।
प्रदेश की जनता स्वंय आकलन कर ले की पिछले दो सालो में ग्रीष्म ऋतु में घरेलू बिजली का बिल इतना कम कभी नहीं आया जो आज आ रहा है इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र है। एक ओर जहां केन्द्र सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल की दर में कोई बढोत्तरी नहीं की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!