संभागायुक्त ने पाटन अनुविभाग के कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
सर्किल नोट बुक का संधारण नहीं करने पर जताई नाराजगी
दुर्ग. संभाग आयुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने पाटन अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां सर्किल नोट बुक का संधारण नहीं करने पर कानूनगो विनय कुमार नेताम को फटकार लगाई। कानूनगो के वेतन एक वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। वहीं तहसीलदार प्रकाश सोनी को एक माह के भीतर सर्किल नोट बुक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए
वहीं कावरे ने ग्राम पटेल के 170 पदों में से केवल 19 पदों पर पटेल नियुक्त होने पर नाराजगी जताई। एसडीएम को शेष रिक्त पदों पर अतिशीघ्र ग्राम पटेल नियुक्त करने के निर्देश दिए। सभी शाखाओं में पदस्थ कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट अनिवार्य रूप से रखने कहा।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऐप या ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लाए तेजी
संभागायुक्त श्री कावरे ने निरीक्षण के दौरान न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पाटन में लंबित पाए गए 210 प्रकरणों एवं न्यायालय तहसीलदार में लंबित पाए गए 579 राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित पीठासीन अधिकारियों को दिए साथ ही निराकृत प्रकरणों को रिकॉर्ड रूम में जमा करने के भी निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अर्थदंड हेतु लंबित लगभग 1.59 करोड़ रुपए की राशि के तत्काल वसूली किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष कोठरी, तहसीलदार प्रकाश सोनी, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।
और भी पढ़ें: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद
निरीक्षक के के वाजपेयी के कंधे पर सजा स्टार
प्रदेश के चार और अस्पतालों को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन
अग्निवीर भर्ती रैली 1 दिसंबर से, जिला प्रशासन ने की है अभ्यर्थियों के रूकने और भोजन की व्यवस्था
एनएच चौड़ीकरण से काटे गए पेड़ों की वन विभाग ने ऐसे की भरपाई,27 एकड़ में हरियाली बिखेर रहे हैं फलदार पेड़