भिलाई @news-36. राजीव नगर वार्ड में पानी सप्लाई की समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएंगी। नगर पालिक निगम प्रशासन ने निवर्तमान पार्षद रामानंद मौर्या की मांग पर लो प्रेशर वाले क्षेत्र में पाइप लाइन का विस्तार कर हर घर तक पानी पहुंचाने का निर्णय लिया है। वार्डवासियों की मांग और पार्षद के सुझाव के अनुसार अमृत मिशन योजना अंतर्गत पाइप वार्ड में पहुंच चुकी है। खुदाई के साथ प्रभावित क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाया जाएगा और पुरानी पाइप लाइन से इंटर कनेक्शन किया जाएगा।
निवर्तमान पार्षद रामानंद मौर्या का कहना है कि राजीव नगर, गुरुनानक नगर, लोक भारती स्कूल से बीसीजे स्कूल के आसपास के एरिया के घरों तक शिवनाथ का पानी नहीं पहुंचता है। जिसे लेकर उन्होंने अपने कार्यकाल में नगर निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर किया था। अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने की मांग की थी। उनकी मांग पर निगम प्रशासन ने पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू करने जा रही है। वार्ड में पाइप डंप किया जा चुका है। एक दो दिन में खुदाई के साथ पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। नई और पुरानी पाइप लाइन को आपस में इंटर कनेक्शन कर प्रभावित क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था किया जाएगा।
वार्डवासियों ने जताया आभार
वार्ड में पाइप लाइन का विस्तारीकरण होने से वार्ड के लोग खुश नजर आ रहे हैं। वार्ड के सुंदर लाल साहू, कांता प्रसाद वर्मा, विश्राम साहू प्रेमचंद गिरी, अजितेश सिंह, विनोद साहू,करुणेश सिंह, हेमंत हरिनखेडे़, रूपेश साहू, संतोष साहू, महेंद्र वर्मा, सुरेंद्र साहू, सतीश श्रीवास्तव जलज निषाद, कृष्णा सिंह, राजू हरिन्द्रवार, अमित पाहुजा, जसबीर सिंह मालती, ज्योति, विनीता, प्रियंका, शुभम मिश्रा, प्रमोद सोनी, दिनेश वर्मा सहित अन्य ने रामानंद मौर्या और नगर पालिक निगम प्रशासन का आभार जताया है।