HomeराजनीतिVEDIO : प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार से कहा देखिए लोग, पेट्रोल डीजल...

VEDIO : प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार से कहा देखिए लोग, पेट्रोल डीजल की कीमत को लेकर किस तरह हो रहे हैं बेचैन

भिलाई @ News-36. प्रदेश एनसयूआई के आह्वान परजिला अध्यक्ष आदित्य सिंह और राष्ट्रीय समन्वयक आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाकर केन्द्र की प्रधानमंत्री मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शर्ट उतारकर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के सिविक सेंटर क्षेत्र में साइकिल चलाया और लोगों से केन्द्र सरकार की महंगाई डायन के खिलाफ चल रहे कांग्रेस के अभियान समर्थन करने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गैस सिलेंडर को अपने सिर पर रखकर पदयात्रा की और सिविक सेंटर चौक पर पूतला दहन कर नाराजगी जताई। वहीं जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह ने पेट्रोल , डीजल और घरेलू गैस के दामो में की गई वृद्धि को कम नहीं करने पर प्रदेश एनएसयूआई के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

प्र्रदेश प्रवक्ता आकाश यादव का कहना है कि, केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल और घरेलू सिलेंडर के मूल्यों में वृद्धि कर रही है और आज पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपए पर हो गई है। गैस सिलेंडर की कीमत हजार के आंकड़े को छू जाने जा रही है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। केन्द्र सरकार अपना राग अलाप रही है।

प्रदर्शनकारियों में जिला सचिव विशेष गौतम भिलाई नगर विधानसभा उपाध्यक्ष शिवम तोमर, युवा कांग्रेस भिलाई नगर अध्यक्ष अफरोज खान, प्रदेश सचिव अभय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अकाश यादव, जिला महासचिव राहुल मिश्रा व शुभम झा, प्रदेश सचिव आकाश कनौजिया, प्रिंस शेरगिल, दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष शुभम बाघमारे, अनिमेष त्रिपाठी, करण वैष्णव, तुषार सोम ,रवि रथ, राहुल सिंह, रवि सिंह, लक्षित चंद्राकर, रोहित कुमार, अनस अली,छोटू रजक,विशाल कुमार,सौरभ शर्मा,बॉबी राज पांडे,अनीश,जयदीप,निखिल,कुंदन,मयंक प्रफुल्ल, स्नेहिल, आदित्य आदर्श,मयंक ठाकुर,नवीन आदि,राहुल राज,सोनू खान,बृजेश यादव,अवि साहू सहित अन्य शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!