रायपुर @ News-36. मेकाहारा हास्पिटल रायपुर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां जीवित बुजुर्ग महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है और जब चिता पर महिला को लिटाया गया तो उनका पल्स चलती हुई मिली। फिर आनन फानन में एंबुलेंस से बुजुर्ग महिला को मेकाहारा अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक उनका स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला नॉन कोविड पेशेंट है। वह कुशालपुर रायपुर की रहने वाली है। जहां डॉक्टर ने आज उन्हें मृत घोषित कर दिए जाने पर उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर गए। चिता पर लिटाते वक्त उन्हें आशंका हुई कि उनके बाडी टेम्प्रेचर और शारीरिक स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। तब उन्होंने डॉक्टर को बुलवाकर चेक कराया गया। तब उनका पल्स चलती हुई मिली। चिकित्सक के कहने पर उन्हें चिता से उठाकर एंबुलेंस से मेकाहारा भेजा गया। जहां उनका चेकअप किया जा रहा है।