दुर्ग @ News-36. दाऊ श्रीवासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ एनपी दक्षिणकर ने लाइब्रेरी यूजर मैन्युअल, ई-रिसोर्सेज रिपोजिटरी एवं यूनिवर्सिटी पब्लिसड् प्रेस न्यूज थू्र प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रानिक मीडिया जनरल का विमोचन किया। मीडिया जनरल के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की और लाइब्रेरी विभाग के कार्यों की सराहना की। उन्होंने पुस्तक और जनरल को लेकर कहा कि इस तरह के प्रकाशन पाठकों के लिए उपयोगी है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के सृजनात्मक कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ चौधरी और इंजीनियर ने किया है तैयार
जनरल और पुस्तक को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दिलीप चौधरी एवं इंजीनियर संकल्प बहादुर सिंह ने तैयार किया है। लाइब्रेरी यूजर मैन्युअल में ई-रिसोर्सेज रिपोजिटरी एवं यूनिवर्सिटी पब्लिस्ड नोट, प्रेस न्यूज़ थू्र प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रानिक मीडिया में विश्वविद्यालय के पिछले दो वर्षों की गतिविधि और कार्यक्रम को लिपिबद्ध किया गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी यूजर मैनुअल में विश्वविद्यालय पुस्तकालय द्वारा छात्र-छात्राओं, वैज्ञानिकों,प्राध्यापकों एवं प्रगतिशील पशुपालकों, कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण है। पुस्तकालय में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी गई है। ई-रिसोर्सेज रिपोजिटरी में महत्वपूर्ण वेबसाइट, ई-बुक्स, ई-शोध पत्रिकाएं, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी मोबाइल ऐप, सीडी रोम डेटाबेस, कृषिकोष, सेरा, ओपेक,आई.सी.ए.आर. की वेबसाइट के माध्यम से दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधा का विवरण है। इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. एस.के. तिवारी, वित्त अधिकारी एवं प्रभारी कुलसचिव एस.बी.काले, उप कुलसचिव डॉ.एम.के. गेंदले.कुलपति के निज सहायक संजीव जैन उपस्थित थे।