दुर्ग @ news-36.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग अध्यक्ष न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पैरालीगल वालंटियर लॉक डाऊन में गांवों में जाकर जरूरतमंदों को मास्क एवं जरूरी राशन का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोविड के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय बताए। वालंटियर ने कहा कि, हाथों को बार-बार साबुन से धोना है। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना है। खांसते या छींकते समय रूमाल का उपयोग करना है। एक-दूसरे से 5-6 फीट की दूरी बनाते हुए बातचीत करना है। सर्दी, बुखार, खांसी की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना है और कोविड-19 की जांच कराना है।
विधिक सेवा के वालंटियर ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया राशन
Advertisement only