Homeस्वास्थ्यमहिला का सीटी स्कोर था 25, ऑक्सीजन लेवल 60 और उपर से...

महिला का सीटी स्कोर था 25, ऑक्सीजन लेवल 60 और उपर से बीपी की परेशानी, लेकिन वे डरी नहीं मात्र 12 दिनों में ऐसे हो गई रिकवर

दुर्ग @ news-36.धमधा की 62 वर्ष की तीजन बाई तिरंगे की कहानी रिकवरी की अब तक की सबसे अद्भुत कहानी है। उनका सीटी स्कोर 25 में 25 आ गया था। इनका आक्सीजन लेवल 60 तक उतर गया था। प्राइवेट हॉस्पिटल में जगह नहीं मिली तो धमधा कोविड केअर सेंटर लेकर आये। धमधा कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों ने शंकराचार्य हास्पिटल में रिफर करने का निर्णय किया। पेशेंट और घर वाले रेफर के लिए तैयार नहीं हुआ। परिजनों को आशंका थी कि वहां भी मरीज इस स्थिति में बिल्कुल भी हास्पिटल स्टाफ से सहयोग न करें। ऐसे में इन्हें धमधा कोविड केयर सेंटर में ही रखने का फैसला किया। धमधा कोविड सेंटर के चिकित्सकों में बीएमओ डॉ. डीपी ठाकुर, डॉ. शशिप्रभा मैत्री और डॉ. जयश्री नागरे ने कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक मेडिसीन प्लान कर इलाज किया।
हायर सेंटर के संपर्क में रहे


वे हायर सेंटर के संपर्क में भी रहे और उनके लाइन आफ ट्रीटमेंट के अनुभव का लाभ भी लिया। उन्हें मेडिसीन दी, रेमडेसीवीर दिया और हौसला बढ़ाते रहे। 12 दिन कोविड केयर सेंटर में रहने के बाद तीजन बाई पूरी तरह से रिकवर हो गई हैं। अब इनका आक्सीजन लेवल 97 है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों और स्टाफ ने इसके पीछे काफ ी मेहनत की। उनका पूरा ध्यान रखा। यह बहुत खुशी की बात है कि धमधा के कोविड केयर सेंटर में भी यह कमाल हो सका। श्री क्षत्रिय ने बताया कि धमधा के चिकित्सकों की सफलता इस मायने में भी अहम है क्योंकि तीजन बाई तिरंगे कोमार्बिड हैं। उन्हें बीपी की समस्या है। इस प्रकार बीपी पेशेंट के गिरते हुए आक्सीजन लेवल को मैनेज करने की चुनौती को सफलतापूर्वक हल किया। फि लहाल तीजन बाई बहुत ही खुश हैं। बता दें कि तीजन ने एक टीका लगवा लिया है। इसका भी रिकवरी में असर हुआ होगा।

एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि धमधा कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर की स्थापना कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार 15 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। इस संस्था में कुल 20 बेड युक्त आइसोलेशन सेंटर मात्र 2 दिवस में बना लिया गया जहां प्रारंभ में 4 मल्टी फंक्शन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 30 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा लिए गए थे। इस प्रकार चौबीस घंटे चलने वाला सेंटर यह धमधा नगर के मध्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर मंगल भवन धमधा में प्रारंभ किया गया। संस्था में चार शिफ्टों में डॉक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!