Homeनिकायसरकारी दफ्तर में सांपों का हमला, खतरनाक रसेल वाइपर फन फैलाए बैठा...

सरकारी दफ्तर में सांपों का हमला, खतरनाक रसेल वाइपर फन फैलाए बैठा बैंक में, लोगों की नजर पड़ते ही हुआ गायब

भिलाई @ news-36. दफ्तर में बैठकर आप कार्य रहे हो, इसी बीच अगर आफिस में सांप निकल आए, तो सोचिए वहां पर काम करने वालों की क्या हालत होगी. कुछ ऐसा ही आज भिलाई में देखने को मिला। वह भी एक नहीं दो स्थानों पर ऐसा हुआ।

बैंक में रसैल वाइपर @ News-36.आंध्रा बैंक सिविक सेंटर
आंध्रा बैंक सिविक सेंटर में खतरनाक जहरीला रसैल वाइपर बिजली मीटर के बोर्र्ड पर बैठा हुआ था। जिसे देख पूरे दफ्तर के कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते पूरा दफ्तर ही खाली हो गया। जिसे पकडऩे के लिए तुरंत नोवा नेचर टीम के सर्पमित्र अविनाश को बुलाया गया, उन्होंने सांप को पकड़ा तब कहीं जाकर दफ्तर के कर्मचारियों की जान में जान आई. अविनाश का कहना है कि सांप को उस वक्त देखा गया जब वह बिजली मीटर के बाक्स के उपर बैठकर फुंनकार मार रहा था। कुकर के सिटी से निकलने वाली गैस की आवाज सुनकर कर्मचारियों ने इधर उधर नजर दौड़ाया, तब कर्मचारियों की नजर वहां पड़ी। देखते ही देखते वह, वहां से गायब हो गया। लॉकर में जाकर छिप गया। इससे कर्मचारियों की हालत पतली हो गई। कर्मचारी भागकर वहां से निकले। इसके बाद खोजबीन गई तो सांप लाकर में बैठा हुआ मिला। घटना शाम की है। उस समय ग्राहक नहीं थे।

तहसील कार्यालय@ news-36. काम कर रहे थे कि
भिलाई नगर उप तहसील कार्यालय की घटना भी शाम की है। तहसीलदार समेत सभी कर्मचारी काम कर रहे थे कि सांप अचानक दफ्तर में घुस गया और फाइल और दस्तावेज रखने वाले लोहे के रेक के पीछे छुपकर बैठ गया। इससे कर्मचारी दहशत में आ गए और सभी काम काज छोड़कर दफ्तर से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद नोवा नेचर के आशुतोष वहां पहुंचे और फाइल के नीचे छिपकर बैठे तीन फीट लंबा सांप को पकड़ ले गए। सहयोग करने के लिए तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा ने अविनाश को बधाई दी। अविनाश का कहना है वह उसे जंगल में ले जाकर छोड़ देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!