भिलाई @ news-36. भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्य तिथि पर भिलाई जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुपेला स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धाजंलि दी। शीतला तालाब परिसर में पौधे भी रोपे
वहीं मुख्य वक्ता व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 23 जून 1953 को संदेहास्पद अवस्था में श्रीनगर के जेल में उनकी मृत्यु हुई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से आज दो तिहाई कश्मीर भारत में है अगर उसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को दे सकते हैं तो वह हैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अगर किसी संस्था को श्रेय दे सकते हैं। तो वह है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और वहां की राजनीतिक पार्टी प्रजा परिषद उसको दिया जा सकता है। दूसरे पहलू की चर्चा अपने कार्यकर्ताओं के बीच कम हुई और वह पहलू है कि पश्चिम बंगाल का जो हिस्सा पूर्वी पाकिस्तान आज के बांग्लादेश में जाने से बचा। वहां समाज को संगठित करके किसी ने खड़ा करने का काम किया। वहीं महामंत्री शंकर लाल देवांगन और अहिवारा के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राजनैतिक जीवन से अवगत कराया।

इन्होंने भी अपने विचार रखे
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम खिलावन साहू, जिला उपाध्यक्ष भूषण अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, प्रमोद अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में त्रिलोचन सिंह, अर्जुन सचदेव, राकेश पांडे मंजूषा साहू, रामानंद मौर्या, ईश्वर ठाकुर, रामप्यारी वर्मा, मनोज तिवारी, शिवसागर मिश्रा टीपी सिंह, संतोष सिंह, प्रीति जाधव, पूनम शुक्ला, शरद सिंह, सूरज जयसवाल, निश्चय वाजपेई द्वारका चंद्रवंशी मीना सुशील रंजीत सिंह गुरुजी सिंह सोखी अनिल सोनी संजय शर्मा दिलीप पटेल अनीता वर्मा रमा राजपूत मीरा बोरकर अनिल सिंह संजय यादव संतोष ठाकुर सम्मत मंडावी गोल्डी गोस्वामी योगेंद्र सिंह राकेश तिवारी सोम भट्ट अखिलेश वर्मा रंजीत ठाकुर रूप राम साहू, गोखले तिवारी निर्मल सिंह सागर शर्मा, निर्भय जैन, अनिल कुमार सोनकर शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने किया। मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल ने आभार जताया।
कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धाजंलि
इधर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजंलि दी। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि, भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान् शिक्षाविद थे। उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर भिलाई भाजपा के शारदा गुप्ता, रवि सिंग, रणजीत सिंह, ठाकुर सिंह,हरविंदर सिंह खुराना निशु पांडेय, राजेश सिंग, हंसराज पटेल, शिव शंकर यादव विनोद उपाध्याय पवन कुमार आकाश सिंह ने श्रद्धाजंलि दी।
